NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों के बड़े अंतर से हराया, मोईन की फिरकी में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज़

आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। चेन्नई के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरुरी था। चेन्नई ने इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करके अपने रन रेट में इज़ाफ़ा किया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने दिल्ली के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रनों पर ही ढेर हो गई। मोइन अली ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मुकेश, सिमरजीत और ड्वेन ब्रावो को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर पहुंच गई है।

इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 110 रनो की साझेदारी की। ऋतुराज 41 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद दूबे ने 32 रनों की शानदार पारी खेली। डेवोन कॉनवे ने चेन्नई के लिए सर्वाधिक 87 रन बनाये। अंत में सीएसके की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आई मगर जैसे तैसे चेन्नई की टीम 208 के विशाल टोटल तक पहुंच गई। धोनी ने 8 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली की ओर से नॉर्खिया को तीन और खलील अहमद को दो विकेट मिली। इस सीजन चेन्नई ने सबसे अधिक 4 बार 200 रन के अकड़े को पार किया है।

209 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुवात से ही मुकाबले में बैकफुट पर नज़र आई। दिल्ली ने पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गवा दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर को महीश तीक्षणा ने 19 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। बीच में कप्तान पंत और मार्श ने कुछ बड़े शॉर्ट्स खेले मगर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।