चेन्नई की जीत के बाद KKR के बारे में धोनी ने कह दी ऐसी बात, मच गया बवाल
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को हरा कर चौथी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम किया। IPL ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने KKR को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसने सुन कर फैंस धोनी के दीवाने बन गए। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर IPL 2021 का खिताब जीतने का कोई असली दावेदार है तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम है।
धोनी ने KKR को लेकर कह दी बड़ी बात
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई की बात करने से पहले मैं कोलकाता की बात करना चाहूंगा. अगर कोई टीम इस IPL 2021 का ट्रॉफी की दावेदार थी, तो वह केकेआर थी। कोलकाता ने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से कोलकाता की टीम को फायदा मिला.’
जीत लिया फैंस का दिल
धोनी ने कहा कि, ‘चेन्नई की बात करे तो आंकड़ों के मुताबिक हम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, मगर हम फाइनल में पिछले कुछ समय से हारते आ रहे है। विरोधी टीम को खुद पर हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए फाइनल अच्छी वापसी करना जरुरी था.’
चेन्नई ने चौथी बार जीता IPL खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पिछले साल ख़राब प्रदर्शन के बाद उनके टीम के लिए अच्छी वापसी करना जरुरी था और उन्हें इस बात की खुशी है कि चेन्नई की टीम इसमें सफल रही और ट्रॉफी जीता। चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब अपने नाम किया।
बड़े स्कोर के आगे निकला KKR का दम
कोलकाता ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फाफ डु प्लेसिस के 86 की धमाकेदार पारी और शीर्ष क्रम के दूसरे बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर चेन्नई ने तीन विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता को शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई अन्य खिलाडी अच्छा नहीं खेल सका और कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।