NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चेन्नई ने लगातार 4 मैच हारने के बाद दर्ज की सीजन की पहली जीत, RCB को 23 रनों से हराया

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। मंगलवार को आईपीएल के 22वे मुकाबले में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी मात दी। चेन्नई ने आईपीएल में लगातार चार हार के बाद वापसी की और अपनी पहली जीत दर्ज की है। चेन्नई ने बेंगलुरु को इस मुकाबले में 23 रनों से हराया है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 216 रनो का पहाड़ सा स्कोर बनाया। चेन्नई की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 50 बॉल में 4 चौके 9 छक्के की मदद से 88 और शिवम दुबे ने 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 95 रनों की पारी खेली। दोनों ने मैदान में ऐसा तूफान लाया कि आरसीबी के गेंदबाज पानी मांगते नज़र आए।

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली और 36 रन के स्कोर पर टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। मगर इसके बाद जो हुआ, उसने पूरा मैच बदल दिया। रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे ने सिर्फ 74 बॉल पर 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और बेंगलुरु के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।

जवाब में बेंगलुरु की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हुए और अंत में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। बेंगलुरु शुरुआत से ही बैकफुट पर नज़र आई और चेन्नई सुपर किंग्स को बॉलिंग में शानदार शुरुआत मिली। कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 8 रन बना सके, बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में फिर से फेल हुए। आरसीबी ने सिर्फ 50 रन के अंदर ही अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए थे।

हालांकि, शहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने टीम को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की मगर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। एक बार फिर अकेले अपने दम पर दिनेश कार्तिक मैच को पलटते हुए नज़र आए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए, मगर वह बेंगलुरु को लक्ष्य तक नहीं पंहुचा सके और आउट हो गए।