छत्तीसगढ़ कांग्रेस कलह: फिर दिल्ली पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, नेतृत्व के साथ मुलाकात की संभावना
पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव में कलह चल रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान की तरफ से दिल्ली बुलाया गया है।
दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मेरे पास कल के.सी.वेणुगोपाल का मैसेज आया था कि मुझे आज राहुल गांधी से मिलना है। उनके निर्देश पर मैं दिल्ली जा रहा हूं।
मेरे पास कल के.सी.वेणुगोपाल का मैसेज आया था कि मुझे आज राहुल गांधी से मिलना है। उनके निर्देश पर मैं दिल्ली जा रहा हूं: रायपुर में भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री pic.twitter.com/jP7SAUZeUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2021
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई विधायक और नेता पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी के कुछ नेता सीएम पद को लेकर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात कर रहे हैं, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर का मनमुटाव सामने आ रहा है।
छत्तीसगढ़ में 2 महीने से जारी है घमासान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बने रहने के फार्मूले के चर्चा पर पिछले 2 महीने से घमासान जारी है। भूपेश बघेल का 17 जून 2021 को ढाई साल पूरे होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद जारी है।
इसी झगड़े को लेकर 24 अगस्त को दोनों नेता कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। दोनों नेताओं से राहुल गांधी से करीब 3 घंटे तक दिल्ली में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ऐसा लगा था कि अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद सुलझ जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव का झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा।