छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएम का वादा निभाया, 10वीं 12वीं के टॉपर्स बच्चों ने हेलीकॉप्टर में की सैर
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को शनिवार को हेलीकॉप्टर की सैर करवाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, “हमने वादा किया था कि 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे, इसकी शुरुआत हो गई है…125 छात्र-छात्राएं हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद लेंगे।”
𝗛𝗲𝗹𝗶𝗰𝗼𝗽𝘁𝗲𝗿 𝗥𝗶𝗱𝗲🚁
देखिए, बच्चे कितने खुश हैं!
हमने वादा किया था कि 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को हम हेलीकॉप्टर राइड कराएँगे।
आज इसकी शुरुआत हो गयी है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राएं लेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद। pic.twitter.com/5c4dbOvTbx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 8, 2022
बता दें कि कुछ महीने पहले छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 और 12वीं में 35 छात्रों ने टॉप किया था।
125 छात्रों को सैर कराएगा हेलीकॉप्टर
आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से आनंदमयी यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है। हेलीकॉप्टर में सात सीटें होने के कारण एक बार में सात विद्यार्थी ही सैर कर पाएंगे।
प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले कुल 125 विद्यार्थियों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरेगा।