NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
छत्तीसगढ़: जब ‘बजरंगबली’ को भेजा पानी का बिल, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम ने दरोगापारा इलाके में स्थित बजरंग बली के मंदिर को पानी का बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है।

₹400 का यह नोटिस ‘बजरंग बली’ के नाम पर भेजा गया जिसमें पिता के स्थान पर ‘मंदिर’ लिखा है। नोटिस में बकाया नहीं जमा करने पर फाइन लगाने की चेतावनी भी दी गई है।

मामला शहर के वार्ड नंबर 18 दरोगापारा का है। बताया जा रहा है कि मंदिर में एक भी नल का कनेक्शन नहीं है, फिर भी यह नोटिस भेजा गया है।

निगम के इस कदम पर वार्ड के स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है। रायगढ़ नगर निगम की ओर से हनुमान मंदिर को 400 रुपए का जल कर (पानी का टैक्स) का नोटिस भेजा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि मंदिर प्रबंधन 15 दिन में टैक्स का भुगतान करे, अन्यथा निगम की ओर से कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रायगढ़ जिले में ही भोलेनाथ को नोटिस भेजा गया था। तहसीलदार ऑफिस की तरफ से शंकर भगवान को नोटिस भेज दिया था। जब शंकर की खुद वहां जाना पड़ा था उनकी प्रतिमा को लेकर जाना पड़ा था। अब बजरंगबली को भेजे गया नोटिस सुर्खियों में बना है।