NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बेकाबू कोरोना के चपेट में आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार

देश में बेकाबू कोरोना ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर और राजीव कुमार को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है। इन दोनों को कोरोना के चपेट में आने से चुनावी महकमे में भूचाल आ गया है।

हाल ही में, सुनील अरोड़ा के कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था।
उनके नेतृत्व में ही पश्चिम बंगाल के बाकी बचे फेज का चुनाव हो रहा है।

भारत में बीते 24 घंटे में 2,59,170 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 1,761 मरने वालों की संख्या रही।

हालांकि, अब भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा लोगों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। भारत सरकार इसके लिए जल्द ही नई प्रोटोकॉल जारी करेंगी।

भारत सरकार ने राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन खरीदने की इजाजत भी दे दी है।

हालांकि, वैक्सीन कंपनी को 50% तक वैक्सीन को केंद्र सरकार के लिए रिजर्व रखना है बाकी बचे 50% में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल और राज्य सरकार को देना है।

फिलहाल, अभी इसकी प्राइस तय नहीं की गई है।

लेकिन अभी भी 45 प्लस वर्ष के लोगों को सरकारी अस्पताल में ही मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।

By:Sumit Anand