दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया लॉकडाउन का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छः दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। आज रात 10:00 बजे से लागू हो जाएगी। हालांकि, जरूरी सामानों के लिए छूट रहेगी। मेडिकल स्टाफ को छूट दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “आज रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण रूप से दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, कुछ जरूरी चीजों के लिए छूट है।

उन्होंने दिल्ली की जनता से इस लॉकडाउन को पूरे अनुशासन के साथ पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा “दिल्ली के सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि इस लॉकडाउन का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें, ये फ़ैसला हमने आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली हर बार की तरह इस बार भी आप मेरा साथ ज़रुर देंगे। हम मिलकर इस स्थिति का मुकाबला करेंगे और ज़रुर जीतेंगे।”

उन्होंने प्रवासी लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा, “मैं अपने सभी प्रवासी भाईयों से अपील करना चाहता हूँ, ये छोटा सा लॉकडाउन है, दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही केस कम होने लगेंगे और हमें ये लॉकडाउन बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।”

लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे।
शराब की दुकानों पर भी लंबी कतारें देखने को मिली।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह फैसला कोरोना से प्रदेश में बिगड़ते हालात के कारण लिया है।

By:Sumit Anand