चीन का दाव, एलएसी पर गांव, सड़क, रेल से लेकर हवाई संपर्क साधन विकसित

एलएसी के पास एक बार फिर से हलचल बढ़ गई है। खबर है कि चीन अरुणाचल प्रदेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहा है। वहां उसने गांव भी बसा लिए हैं। आईए जानते हैं पूरी खबर…

सोमवार को भारतीय सेना ने कहा कि चीन की गतिविधियों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। वहीं भारतीय थलसेना ने उच्च स्तर पर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

भारतीय थलसेना के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता का कहना है कि चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश के पास लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी क्षमता में इजाफा करने के लिए बुनियादी ढांचों को मजबूत कर रही है। चीन की इन तैयारियों को देखते हुए भारत भी हर प्रकार के संभावित खतरे से निपटने के लिए बुनियादी ढांचों को लगातार उन्नत बना रहा है।

जनरल कलिता ने पत्रकारों से कहा कि तिब्बत क्षेत्र में एलएसी के उस पार चीन तेजी से काम कर रहा है। चीन ने यहां सड़क, रेल और हवाई संपर्कों के साधनों को विकसित किया है। उसने एलएसी के पास सीमावर्ती गांव विकसित किए हैं, ताकि उनका इस्तेमाल अपने लक्ष्यों को पूरा करने में किया जा सके। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि चीन के साथ लगती सीमा पर कोई घुसपैठ हो रही है।