NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीन ने अमेरिकी लोकतंत्र पर उठाए सवाल, कहा ऐसा लोकतंत्र मतदाताओं के लिए तबाही लाते है

शनिवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अगले हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में होने वाली वैश्विक लोकतंत्र सम्मेलन की कड़ी आलोचना करते हुए अमेरिकी लोकतंत्र पर सवाल उठाए और अपनी शासन प्रणाली के गुणों की तारीफ की।

पार्टी पदाधिकारियों ने सवाल किया कि अमेरिका एक ध्रुवीकृत देश है और वो दूसरों को व्याख्यान कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को पश्चिमी लोकतांत्रिक मॉडल की नकल करने के लिए मजबूर करने के सभी प्रयास बुरी तरह विफल रहे हैं।

पार्टी के नीति शोध कार्यालय के उप निदेशक तियान पेइयां ने कहा कि कोरोना महामारी ने अमेरिकी व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के लिये राजनीतिक विवादों और ऊपरी से लेकर निचले स्तर तक विभाजित सरकार को जिम्मेदार बताया है।

पेइंया ने संवादाताओं से कहा कि, इस तरह का लोकतंत्र मतदाताओं के लिये खुशियां नहीं बल्कि तबाही और दुख लेकर आता है। उन्होंने एक सरकारी रिपोर्ट जारी किया, जिसमें पार्टी द्वारा बताया गया है कि कम्युनिस्ट पार्टी अपने लोकतंत्र के स्वरूप को क्या कहती है।

बाइडन की मेजबानी में अमेरिका ने गुरुवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय डिजिटल समिट फॉर डेमोक्रेसी के लिए लगभग 110 सरकारों को आमंत्रित किया है जिसमे चीन और रूस को न्योता नहीं दिया गया है।