NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीन की बांग्लादेश को धमकी: भारत से दूर रहो वरना होगा नुकसान

भारत और बांग्लादेश में जिस तरह से बीते कुछ दिनों में रिश्ते मजबूत हुए हैं, उसे देखते हुए चीन पूरी तरीके से बौखलाया हुआ है। चीन ने अब धमकी भरे लहजे में बांग्लादेश को कहा है कि वो भारत से दूर रहे, अगर वो इसी तरह से भारत से अपनी नजदीकी बढ़ाता रहता है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। चीन ने यह भी कहा है कि भारत से अगर बांग्लादेश यूँ ही नजदीकी बढ़ाता है तो इससे चीन और बांग्लादेश के रिश्ते में भारी नुकसान होगा।

बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने ढाका में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर बांग्लादेश चार देशों के इस गठजोड़ में शामिल होगा तो इससे चीन के साथ उसके संबंधों को ‘काफी नुकसान’ पहुंचेगा। ली ने कहा कि क्वॉड एक छोटे उद्देश्य के साथ बनाया गया भूराजनीतिक गुट है, जो चीन के खिलाफ काम कर रहे हैं।बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली ने यह कहा कि भले ही यह कहा गया है कि क्वॉड आर्थिक और सुरक्षा के मकसद से बनाया गया है लेकिन यह सच नहीं। असल में चीन के खिलाफ काम करने के लिए क्वॉड बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘जापान और अमेरिका ने साफ कहा है कि वे क्वॉड का हिस्सा सिर्फ चीन की वजह से बन रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इसका हिस्सा बनने पर बांग्लादेश को कोई फायदा नहीं होगा।

क्या है क्वॉड?

क्वॉड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग यानी क्वॉड जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के बीच एक बहुपक्षीय समझौता है। मूल तौर पर यह संगठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर तैयार हुआ, ताकि समुद्री रास्तों से व्यापार आसान हो सके लेकिन अब ये व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है ताकि शक्ति संतुलन बनाए रखा जा सके। चीन इस गुट से खासा परेशान रहता है।