चीनी विदेश मंत्री का भारत को लेकर बड़ा बयान, कहा हिमालय भी भारत से दोस्ती नहीं रोक सकता!

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी के फेयरवेल वर्चुअल बैठक में उम्मीद जताई है कि बॉर्डर पर तनाव में कमी आएगी। वांग ने बैठक में कहा है कि दोनों देशो को आपसी समझ बनानी चाहिए और कोई गलत फैसला नहीं लेने से बचना चाहिए। हमें दीर्घकालिक सोच रखने की आवश्यक्ता है और अस्थायी चीजों से हमें विचलित नहीं होना चाहिए। दोनों देशो को एक-दूसरे को सफल होने में मदद करनी चाहिए।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार वांग ने कहा है कि जब दोनों देश भरोसा कायम कर सकते हैं तो हिमालय भी हमारी दोस्ती को नहीं रोक सकता है। मगर एक बार भरोसा खो जाने के बाद पहाड़ का एक सिरा भी हमारे साथ आने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा है कि आपसी समझ को बढ़ाना चाहिए न की एक-दूसरे को गलत ठहराने में समय ख़राब करना चाहिए।

बैठक में मिसरी ने कहा कि पिछले वर्ष से कुछ चुनौतियों ने रिश्ते में विशाल अवसरों को खत्म कर दिया था। मगर उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि दोनों देश मौजूदा स्तिथि को दूर करते हुए संबंधों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम मिसरी का कार्यकाल दिसंबर के अंत में खत्म हो रहा है और भारत ने अब तक चीन में नए राजदूत के नाम की घोषणा नहीं की है।

बता दें कि 2019 में अप्रैल के महीने से ही लद्दाख बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। जून 2020 में यह विरोध ने हिंसक रूप ले लिया था जिसमें दोनों देशो के सैनिकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारत और चीन दोनों ने बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। कई राउंड की बातचीत होने के बावजूद भी दोनों देश किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं।