NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चाचा पशुपति पारस को एलजेपी कोटे से मंत्री बनाने की अटकलों पर चिराग ने तोड़ी चुप्पी : जानिए क्या कहा चिराग ने

केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरो पर है। कई राज्यों में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री बनाने की खबरें आ रही है। इस बीच केंद्र में दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी से उनके छोटे भाई पशुपति पारस को मंत्री बनाने की खबरें आ रही है। वहीं चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने चाचा पशुपति पारस को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ‘अगर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई तो वो कोर्ट का रुख करेंगे।’

दरअसल, पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद चिराग का चाचा के साथ पारिवारिक सियासी कलह चल रहा है। चिराग पासवान का कहना है कि स्वतंत्र कैंडिडेट के तौर पर पशुपति कुमार पारस को कैबिनेट में दी जा सकती है लेकिन LJP कोटे से नहीं। उनका कहना है कि पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।

बता दें कि कि देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं।

कुर्ता खरीदते दिखे पशुपति पारस

इससे पहले खबर आई है कि बिहार की राजधानी पटना में पशुपति कुमार पारस को कुर्ते की खरीदारी करते देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, वह शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि मोदी मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दिया जाएगा। यही नहीं, जब पशुपति से खरीददारी के बाबत पूछा गया तो उन्‍होंने बेहद सधे अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘राज को राज ही रहने दो।’