भाई प्रिंस राज पर लगे रेप आरोप पर चिराग ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने चचेरे भाई प्रिंस राज पर लगे रेप आरोप को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग ने बुधवार को पटना में इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जो दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि FIR में मेरा नाम आया है जहां कहा गया है कि मेरी जानकारी में था। मैं तो कह ही रहा हूं कि मेरी जानकारी में था। मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने सलाह दी कि ये आपराधिक मामला है इसलिए पुलिस में जाना चाहिए। मैं कोई जांच एजेंसी नहीं हूं, मैं अभी भी न्याय के पक्ष में हूं। जो भी दोषी हो उसे सजा मिले।
दुष्कर्म मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज पासवान के बाद चिराग पासवान की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, उन्हें भी रेप मामले में आरोपी बनाया गया है। FIR में कहा गया है कि चिराग पासवान को महिला के साथ दुष्कर्म की जानकारी थी और उन्होंने सबूत मिटाने में प्रिंस राज का साथ दिया है।
बता दें कि एक महिला द्वारा तीन महीने पहले की गई शिकायत के आधार पर लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक साज़िश रचने जैसे आरोपों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।