नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और प्रख्यात प्रोफ़ेसर चित्रा घोष का बीती रात निधन हो गया। चित्रा घोष की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की और साथ ही लिखा कि ‘प्रोफेसर चित्रा घोष ने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया. मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, तब हमने कई विषयों पर सघन चर्चा की थी, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों पर भी बात हुई थी. उनके परिवार के प्रति संवेदना, ऊं शांति’

गौरतलब है कि चित्रा घोष सुभास चंद्र बोस के भाई शरत चंद्र बोस की सबसे छोटी बेटी थी। प्रोफ़ेसर होने के साथ ही वे भारतीय सांसद की सदस्य भी रही थी। वे एक लम्बे समय से सुभाष चंद्र बोस की मौत से सम्बंधित फाइलों की गोपनीयता खत्म करने और उन्हें सार्वजनिक करने की मांग कर रही थी।

चित्रा घोष ने पोलिटिकल साइंस और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में बहुत काम किया। साथ ही वे लम्बे समय तक बंगाल शिक्षा विभाग से भी जुड़ी रही।

उनकी मौत की जानकारी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने दी।

ये भी पढे ट्रम्प ने मानी हार- जानिए कब सौपेंगे सत्ता