chocolate day: कच्चा मैंगो की खटास नहीं जाती…
तुम्हे ट्यूशन वाले दिन याद है, जब तुम अपने बाकी दोस्तों की नज़रों से बचाकर मुझ तक चॉकलेट पास करते थे, और आज इस ख़ास मौके पर ऐसे रिएक्ट कर रहे हो, जैसे तुम्हे कुछ याद ही नहीं है। सुनो न, मैं तुमसे cranberry टाइप की कोई choco नहीं मांगती, मैं चाहती हूँ तुम मेरे सर पे अपने कंपकपाते होंठ रख दो। मैं सोच लूंगी मेरे माथे पर कच्चा मैंगो पिघल रहा है, जो एक रोज मेरे गालों से होकर होठों तक आएगी…
sachin sarthak
ये भी पढ़ें-आखिर हम प्रपोज ही क्यों करते हैं ?