NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP UNLOCK : 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमा हॉल और जिम, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच योगी सरकार ने 5 जुलाई से सिनेमा हॉल , मल्टीप्लेक्स और जिम खोलने के निर्देश दिए है।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना अभी नियंत्रण में है, इसलिए सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ चलाने की अनुमति होगी।

सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण सिनेमा हॉल और जिम मालिकों के बिज़नेस पर बहुत असर पड़ा है। इसलिए उनके जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर के हॉल और जिम खोलने की अनुमति दी जा रही है। अगर गाइडलाइन्स का उल्लंघन होता है तो कोविड -19 महामारी कानून के तहत सिनेमा हॉल और जिम मालिकों पर कानूनी करवाई की जाएगी।

प्रोटोकॉल के अनुसार सिनेमाहॉल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी और जहाँ ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिये उपलब्ध कराये जाएंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए एक दूसरे से 6 फीट की दूरी का पालन करना होगा। हर शो के बाद सिनेमाहॉल को साफ और सैनिटाइज़ करना होगा।


इससे पहले योगी सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए थे। सीएम योगी ने सख़्त निर्देश दिये है कि सभी जगह पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए और राज्य में सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए गांव, छोटे कस्बों में हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाए।