NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
काले पड़ गए स्विच बोर्ड को 5 मिनट में ऐसे करें साफ

साफ घर में अगर स्विच बोर्ड काले नजर आएं तो कमरे की रौनक ही खराब हो जाती है। कमरे की साफ-सफाई हम नियमित करते हैं, लेकिन स्विच बोर्ड काले ही नजर आते हैं। वैसे इसे साफ करने के कई तरीके हैं जिससे स्विच बोर्ड पर मौजूद दाग-धब्बे और गंदगी 5 मिनट में चली जाएगी।

हालांकि स्विच बोर्ड साफ करते वक्त सावधान रहना चाहिए, पानी छिड़कने से करेंट लगने का भी डर रहता है। इसलिए हाथों में गलव्स और पैरों में रबर की चप्पल पहनकर ही सफाई करें। इसके अलावा मेन स्विच को ऑफ करना ना भूलें। वहीं स्विच बोर्ड की सफाई शुरू करने से पहले एक सूती कपड़े से उसे पोंछ दें। इसके बाद दाग-धब्बों को हटाना शुरू करें। तो चलिए जानते हैं कि स्विच बोर्ड की सफाई के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शेविंग क्रीम से करें सफाई

आप एक बाउल में शेविंग क्रीम लें और उसे स्विच बोर्ड पर लगाएं। एक मिनट बाद टूथ ब्रश लें और उस पर रगड़ें, दो मिनट बाद सूती कपड़े से उसे पोंछ दें। ध्यान रखें कि आपको शेविंग क्रीम ऊपर लगानी है, स्विच बोर्ड के अंदर ना डालें। दाग अधिक गहरा है तो फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं और साफ करें। आखिर में सूती कपड़े को हल्का गीला करें और फिर उससे स्विच बोर्ड को पोंछ दें।

नेलपेंट रिमूवर भी है बेस्ट क्लीनर

कई तरह के नेल पेंट रिमूवर मार्केट में मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास इसका लिक्विड है तो कॉटन में इसे डिप करें और फिर स्विच बोर्ड की सफाई करें। एक बार अप्लाई करने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा। दाग-धब्बे लाइट हो गए हैं तो दोबारा इसे अप्लाई करें। पांच मिनट में आपको एकदम क्लीन स्विच बोर्ड नजर आएगा।

बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा और नींबू दोनों का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है, हालांकि जब स्विच बोर्ड की सफाई कर रहे हैं तो दोनों को एक साथ मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण में पुराना टूथब्रश डिप करें और उससे स्विच पर रगड़ें और फिर सूती कपड़े से साफ कर दें। अगर दाग-धब्बे पूरी तरह नहीं साफ हुए हैं तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।