NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CM योगी ने चुनाव से पहले रसोइयों और अनुदेशकों को दिया बड़ा तोहफ़ा, मानदेय बढ़ाने की दी जानकारी

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एलर्ट हो गई है और ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार में लग गई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले रसोइयों के लिए बड़ा एलान किया है। आइए जानते है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने क्या एलान किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितने भी रसोइया हैं उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ़ से 2 साड़ी देंगे। एप्रन और हेयर कैप का पैसा रसोइयों के खाते में देने की व्यवस्था परिषद करेगा। हर रसोइया को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ेंगे। रसोइया के अतिरिक्त मानदेय को 500 रुपए बढ़ाया जाएगा।

दरअसल लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आती तो बहुत सारे स्कूल बंद हो गए होते। स्कूल अगर बंद हो गए होते तो आप में से बहुत सारे लोगों की सेवाएं समाप्त हो गई होती।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में बेसिक शिक्षा समेत अनेक विभागों में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। देश और दुनिया की प्रदेश के प्रति जो नकारात्मक धारणाएं थीं, उन्हें हम बदलने में सफल हुए हैं। जब सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं, तब सरकार को सफलता प्राप्त होती है।

उत्तर प्रदेश के सीएम ने यह भी कहा कि आज यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में ₹500 और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में ₹2000 की वृद्धि की है। रसोइयों को साल में 2 साड़ी उपलब्ध कराने के साथ एप्रन व हेड कैप की राशि सीधे इनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


अर्जुन कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, बहन अंशुला और रिया कपूर भी कोरोना संक्रमित