सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिन के लिए भेजा गया जेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505 –एक (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

नंद कुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने मीडिया को बताया कि उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। और 21 सितंबर की आगामी तारीख़ दी गई है।

क्या है पूरा मामला –

पिछले महीने उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंदकुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं और यहां रहने लायक नहीं है। जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी जाएंगे। ब्राह्मण या तो सुधर जाएं नहीं तो जाने के लिए तैयार रहें।

भूपेश बघेल के पिता ने ये भी कहा था कि ब्राह्मण हमें अछूत मानते हैं , हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह करता हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं अन्य समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें।

इसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

वहीं गिरफ्तारी के बाद नंदकुमार बघेल ने न्यूज18 से कहा कि यह मेरी निर्णायक लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा।

बता दें कि पिता पर FIR होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि वह इस तरह की टिप्पणियों से ‘आहत’ हैं। बघेल ने ट्वीट कर लिखा था कि एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो।

भूपेश बघेल ने आगे ये भी कहा था कि हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।