सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- “कोई शिष्टाचार है या…”
पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव अब नज़दीक है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर जुबानी वार करते हुए दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, चमकौर साहिब से चुनाव की शुरुआत करने से पहले गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ करवाया है। ये मेरा चौथा चुनाव है। अरविंद केजरीवाल से कहूंगा कि लाइन पार नहीं करनी चाहिए। वह पहले भी हद पार कर चुके हैं और फिर माफी मांगते हैं। नितिन गडकरी, अरुण जेटली और मजीठिया से उन्होंने माफी मांगी थी। राजनीति में कोई शिष्टाचार है कि नहीं? केजरीवाल खुद को काबू में रखें।
सीएम चन्नी ने आगे कहा, जब मैंने इन्हें काला अंग्रेज कहा तो कहते हैं कि क्या मेरे से रिश्ता करवाना है? मेरे घर की महिलाओं पर चले गए। मैंने पार्टी से इजाजत मांगी कि मैं केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा करूं (बेईमान आदमी कहने पर)। मेरे पास होर्डिंग लगाने और चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं। केजरीवाल के 200 करोड़ के होर्डिंग पंजाब में लगे हैं। मीडिया में विज्ञापन चल रहे हैं। ये पैसा कहां से आ रहा है? गोवा से लेकर उत्तराखंड तक केजरीवाल के होर्डिंग लगे हैं।
साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर भी जवाब देते हुए कहा पैसा किसी के यहां पकड़ा गया, मुझे क्यों घसीटा जा रहा है। पैसे मेरे घर से नहीं पकड़े गए, वरना ED मेरे घर रेड करती। मेरे घर में पैसे नहीं मिले। मुझे घसीटना सही नहीं है। ये बर्दाश्त नहीं हो सकता। मुझे मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना पड़ेगा।
सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि आप ने मुख्यमंत्री फेस के लिए सर्वे में 21 लाख लोगों की राय ली गई। इस पर आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने सवाल उठाए हैं। केजरीवाल को इसका हिसाब देना चाहिए। चरणजीत चन्नी ने कहा, दिल्ली के सीएम कहते हैं कि शराब छुड़ाकर भगत सिंह बनाएंगे, स्टेज चलाना और सरकार चलाने में फर्क है।