NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार से पूछे अहम सवाल

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने का भी समय नहीं बचा है। जिसके चलते आज चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था पर अहम सवाल उठाए है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतने सालों से बादल परिवार और कांग्रेस दोनों मिलकर पंजाब को लूट रहे थे, ये सिलसिला अब बंद होगा। पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी कांड, बम ब्लास्ट और प्रधानमंत्री तक की सुरक्षा में चूक हो रही है।

साथ ही सांसद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कहा कि अगर पार्टी उन्हें यह मौका देती है तो वो इसे स्वीकार करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा, उन्हें वह भी स्वीकार होगा।

खबरों की मानें तो आप की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने से भगवंत मान के अलावा पार्टी को मालवा में काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि पिछली बार भी मालवा से उन्हें 90 फीसदी सीटें मिली थी। वहीं भगवंत मान पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं।

दरअसल पंजाब में अगले महीने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ ही आप, शिरोमणी अकाली दल व बसपा, पंजाब लोक कांग्रेस व बीजेपी गठबंधन के अलावा किसान नेताओं की पार्टी भी मैदान में है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की मानें तो 14 फरवरी आप के लिए अब तक कई बार भाग्यशाली तारीख साबित हुई है।