NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर दिया बयान, जानिए क्या कहा

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के खतरा नजर आ रहा है। साथ ही कोरोना के केस में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। अभी राजधानी में करीब 2500 से 3000 मामले प्रतिदिन आ रहै हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कहा है कि किसी को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल 2500 से 3000 केस हर दिन सामने आ रहे हैं। वहीं राजधानी में अभी फिलहाल 6360 कोरोना के एक्टिव केस है। वहीं जो लोग कोरोना से बीमार है उन सब में से लगभग किसी को भई अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खतरे के बीच जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने फिलहाल 37 हजार ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है। इन 37 हजार बेड में से केवल 82 बेड पर ही मरीज मौजूद हैं। वहीं 6000 लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों हल्के लक्षण है इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

दरअसल कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई है।