सीएम ममता ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को बनाया टीएमसी का राष्ट्रीय महासचिव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। उन्हें तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। बंगाल चुनाव से पहले विपक्ष लगातार ममता बनर्जी पर परिवारवाद का आरोप लगा रही थी।हालांकि अब पार्टी ने जीत के बाद नया कदम उठाते हुए अभिषेक बनर्जी को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है।

दरअसल, अभिषेक बनर्जी अभी पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे। हालाँकि महासचिव के पद ग्रहण करने से पहले उन्हें इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब यह युवा विंग का पद एक्टर से राजनेता बनीं सयोनी घोष को दिया गया है।

इसके अलावा अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राकेश टिकैत को बंगाल बुलाया है और किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने की बात कही है। बता दें कि ममता बनर्जी किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाती रही हैं।