मंगलवार, मार्च 28, 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन दशक बाद राज्य में दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ दिलाने के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे। दरअसल सीएम योगी के साथ ही 52 और मंत्री शपथ लेंगे। इसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

इसके साथ सूर्यप्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जय वीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे।

असीम अरुण भी बने मंत्री
राज्य मंत्री के तौर पर मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बल्देव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी,सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम शपथ लेंगी।

वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जयसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्रा दयालु शपथ लेंगे।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress