सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों पर कसा तंज, बोले- “80 बनाम 20 का है…”

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां ने चुनाव प्रचार को भी तेज कर दिया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों का एक दुसरे पर हमला भी जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग अभी भी गलतफहमी में जी रहे हैं, जो अपने आंकड़े को बढ़ा कर बता रहे हैं। दरअसल योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने साफ कर दिया कि इस चुनाव में 80 फीसदी समर्थक बीजेपी की तरफ होंगे और 20 फीसदी अन्य पार्टियों की तरफ होंगे।

साथ ही योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण वोटों को लेकर सवाल पर कहा कि, “चुनाव इससे कहीं आगे बढ़ चुका है। अब यह चुनाव 80 बनाम 20 का है।” लड़ाई अब 80 और 20 की हो चुकी है, जो लोग सुशासन और विकास का साथ देते हैं वो 80 फीसदी भाजपा के साथ हैं और जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी है, गुंडों, माफियाओं का साथ देते हैं वो 20 फीसदी विपक्ष के साथ है।

वहीं चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।