NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, एक जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोगों को लगेगा टीका

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कोरोना के केवल 255 मामले सामने आए हैं लेकिन टेस्ट की संख्या नहीं घटाई गई है। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को एक जुलाई से कम से कम 10-12 लाख प्रतिदिन टीका लगाने का निर्देश दिया है।

वहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 2.63 करोड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है जिसमें 2.22 करोड़ पहली डोज़ दी गई है और 40 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है।

यूपी में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,000 से कम हो गई है। वर्तमान में 3,910 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। विगत दिवस 16 जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिले, जबकि 55 जिलों में नए केस इकाई में आये हैं। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 78 हजार 486 हो चुकी है। प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.1% फीसदी है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 57 लाख 30 हजार 488 टेस्ट हो चुके हैं। जून माह में अब तक 0.2 फीसद पॉजिटिविटी दर रही है। यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का सूचक है।