सीएम योगी बोलें- पहले हमारी बहन-बेटियां और भैंस-बैल तक सुरक्षित नहीं थे, अब ऐसा नहीं है, आप अंतर नहीं देख सकते?

उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा मीडिया कार्यशाला के समापन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। बीजेपी को एक बार से सत्ता में वापस लाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा।

इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आपका लक्ष्य मिशन 2022 होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि हम लोग प्रभावी ढंग से अपनी बात को नहीं रख पाते हैं. लेकिन, ये कला बेहद जरूरी है। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में सुरक्षित माहौल और किसानों की कर्ज माफी के की भी बात कही।

सीएम योगी ने कहा, पहले स्थिति यह थी कि जहां से गड्ढे सड़कों पर प्रारंभ हो जाएं, समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है, सायंकाल जहां से अंधेरा हो जाए, समझ लो वह उत्‍तर प्रदेश है, जहां पर कोई सभ्‍य व्‍यक्ति रात को सड़कों पर चलने से भयभीत हो, समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है। नौजवानों के सामने पहचान का संकट था लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूपी के जिलों में 5 घंटे से 24 घंटे बिजली जाना क्या ये हमारी उपलब्धि नहीं है।

अपने संबोधन में सीएम ने कहा की पहले हमारे बेटियां, बहनें असुरक्षित महसूस करती थीं। यहां तक कि भैंसे और बैल भी सुरक्षित नहीं थे। यह समस्‍याएं पश्चिमी यूपी में थी, पूर्वी यूपी में नहीं…लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। क्‍या आपने यह बदलाव नहीं देखा है।

गौरतलब है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बीजेपी को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से चुनौती मिलने की संभावना है। इस बार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी पूरे जोर के साथ उतरने का फैसला लिया है।