NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी का आदेश : ऑफिस में एक समय में 50 प्रतिशत ज्यादा लोग न रहे, कोरोना संक्रमित होने पर वेतन के साथ 7 दिन का मिले अवकाश

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सीएम योगी ने प्रदेश के आधिकारियों से कहा कि सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में एक वक़्त में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति व्यवस्था को लागू की जाए। इतना ही नही बल्कि उन्होंने कहा है कि यदि प्राइवेट क्षेत्र के कार्यालयों में काम करने वाला कोई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव होता है तो उसे भी न्यूनतम 07 दिनों का वेतन समेत छुट्टी दी जाए। सभी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना हो। बिना स्क्रीनिंग किसी को प्रवेश न दिया जाए।

सीएम योगी ने आगे कहा कि लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने से बचें। वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया जाए। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। आज से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 साल से ऊपर की आयु के लोगो को प्री-कॉशन डोज दी जा रही है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर पात्र व्यक्ति को प्री-कॉशन डोज लेना अनिवार्य है। पुलिस बल के हर सदस्य को प्री-कॉशन डोज दिया जएगा।

हर जिले के नोडल अधिकारियों को तीन दिवसीय प्रवास पर उनके सम्बंधित जनपदों में भेजा जाए। प्रवास के दौरान यह नोडल अधिकारी जिलों में कोविड ट्रेसिंग, टेस्टिंग, टीकाकरण, अस्पतालों की व्यवस्था, गौशालाओं के प्रबंधन, रैन बसेरों के इंतजाम आदि का अच्छी तरह से निरीक्षण करेंगे। आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn