सीएम योगी का काशी दौरा: तीसरी लहर की तैयारियां का लेंगे जायजा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जुलाई 5 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी जायेंगे। दो दिवसीय दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं।

सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सभी अलर्ट हो गए है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में होने वाले कामों का सम्पूर्ण ब्योरा तैयार करवाया जा रहा है।

बच्चों के लिए पीआईसीयू, एनआईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट लगाने जैसे कामों को शामिल करते हुए मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देने की तैयारी है।

सीएम योगी के दौरे की सूचना मिलने के बाद जिले में तीसरी लहर से जुड़े कामों के साथ अब तक हुए टीकाकरण की स्थिति, संचारी रोग नियंत्रण अभियान और अन्य कामों को शामिल करते हुए विशेष रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है।

अधिकारी शहर की सफाई और सड़को को दुरुस्त कराने में जुट गए है।

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों में संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए बीएचयू अस्पताल, मंडलीय और महिला अस्पताल कबीरचौराऔर रामनगर दीनदयाल अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने सहित वेंटिलेटर, पीआईसीयू , एनआईसीयू बनवाया जा रहा है।