NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तीन बार बढ़े सीएनजी के दाम 6 दिनों में, आज भी 2.50 रुपये हुई महंगी

एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम तो वहीं दूसरी तरफ सीएनजी के दाम रुला रहे हैं। 6 अप्रैल 2022 यानी बुधवार को सीएनजी के दामों में फिर से बढ़ोतरी की हुई। गैस सप्लाई कंपनियों ने आज प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। कि दिल्ली में आईजीएल की तरफ से पिछले छह दिनों में तीन बार सीएनजी मंहगी की जा चुकी है। आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं।

आईजीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दामों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 64.11 रुपये से बढ़कर 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है.

आपको बता दें कि अप्रैल में सीएनजी के दामों में तीसरी बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले महीने की शुरुआत से अब तक सीएनजी पर आठवीं बार बढ़ोतरी हो चुकी है और पिछले महीने से लेकर अबतक सीएनजी दिल्ली-एनसीआर में 9 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है।

इसके पहले 1 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़े थे। उस दिन पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए थे, जो पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस होती है। (पीएनजी) के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़े थे। फिर 4 अप्रैल को दामों में सीधे ढाई रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी।