इस तरह से विराट और रोहित के बीच की दूरियां मिटाई कोच रवि शास्त्री ने

तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान विराट कोहली और वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच में मनमुटाव की ख़बरें लम्बें वक़्त से आ रही थी। अक्सर सोशल मीडिया और मैं स्ट्रीम मीडिया पर इस तरह की ख़बरें चलती रहती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के बाद रोहित शर्मा स्वदेश लौटे थे, जबकि विराट कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। उस दौरे के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसे बयान दिए जिस वजह से ये साफ हो गया कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विराट ने तब कहा था कि रोहित की इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई अपडेट नहीं है और उन्हें पता ही नहीं था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली फ्लाइट में नहीं रहेंगे। लेकिन, हाल ही में इन दोनों के बीच में इंग्लैंड सीरीज के बीच में अच्छी दोस्ती देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेड कोच रवि शास्त्री ने इन दोनों के बीच की दूरी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है।

रवि शास्त्री ने इन दोनों खिलाडियों को एकसाथ बिठाकर आपस में जो भी मनमुटाव है उसे दूर करने के लिए कहा। बायो बबल के बाद इन दोनों के बीच के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत हुए हैं। और इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। भारत ने इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में बुरी तरीके से हराया। फैंस भी इन दोनों को इक्कठा होकर अपने देश के लिए खेलते देखकर खुश हुए।

गौरतलब है कि ये दोनों बल्लेबाज ही भारतीय बैटिंग क्रम की सबसे मजबूत कड़ी है। जिनका टीम में होना और भारत के लिए एकसाथ खेलना भारतीय टीम के लिए बहुत जरुरी है।