NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
2021-22 के दौरान कोयला उत्पादन 777.23 मिलियन टन हुआ

कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 2020-21 के 716 मीट्रिक टन की तुलना में 777.23 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया है और इसमें 8.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 में 596.24 एमटी के मुकाबले 4.43 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 622.64 एमटी हो गया है।

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने पिछले वर्ष के 50.58 एमटी की तुलना में 2021-22 के दौरान 28.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65.02 एमटी उत्पादन किया है।

इसी तरह, कैप्टिव खानों का कोयला उत्पादन 29.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.57 एमटी हो गया है। 2020-21 के दौरान उत्पादन केवल 69.18 एमटी था।

2021-22 के दौरान ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा पिछले वर्ष के 690.71 एमटी के मुकाबले 818.04 एमटी हो गयी और इसमें 18.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

इस अवधि के दौरान, सीआईएल द्वारा पिछले वर्ष के 573.80 एमटी के मुकाबले ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा 661.85 एमटी हो गयी।