कोयला घोटाला: ईडी के सामने नहीं पेश हुईं रुचिरा बनर्जी, पत्र लिखकर बताया ये कारण

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुईं है। पिछले दिनों कोयला घोटाला के मामले में ईडी ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन किया था और दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया था।

बता दें कि रुजिरा बनर्जी को एक सितंबर यानि आज ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ईडी को भेजे जवाब में कहा कि उनके लिए महामारी की स्थिति में यात्रा करना संभव नहीं होगा क्योंकि वह दो बच्चों की ‘मां’ हैं। रुजिरा ने अपने पत्र में एजेंसी के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उनके कोलकाता स्थित आवास पर आकर पूछताछ करें।

ईडी के सहायक निदेशक सुमत प्रकाश जैन को लिखे अपने पत्र में रुजिरा ने कहा कि 18 अगस्त 2021 को जारी समन में मुझे एक सितंबर को नयी दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया है। मैं दो बच्चों की मां हूं और मौजूदा महामारी के बीच अकेले नयी दिल्ली की यात्रा करने से मुझे और मेरे बच्चों को गंभीर परेशानी हो सकती है।

रुजिरा ने कहा कि यह मेरे लिए सुविधाजनक होगा अगर आप मुझे अपने आवास पर कोलकाता में उपस्थित होने के लिए कहने पर विचार करते हैं, क्योंकि आपके संगठन का कार्यालय कोलकाता में है और मैं भी यहां रहती हूं। उन्होंने कहा कि जांच में वो अपनी ओर से हर तरह से सहयोग का आश्वासन देती है।

बता दें कि रुजिरा बनर्जी ने यह पत्र ईडी को 31 अगस्त को भेजा था।

ईडी ने कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कुछ दिनों पहले समन जारी कर 1 सितंबर को पेश होने को कहा था जबकि अभिषेक बनर्जी को 6 सितंबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था।