NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी के इस कदम से खुश हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा,  ट्वीट कर कहा धन्यवाद

बीते कई दिनों से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को शो में न बुलाने का आरोप लगा था, जिसके बाद से लोगों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया था। अब एक बार फिर कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट की वजह से काफी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है, साथ ही कपिल ने पीएम को धन्यवाद भी किया है। जिसके बाद उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से 29 प्राचीन मूर्तियों को भारत लाया गया था, जिसका निरीक्षण खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इनमें से कुछ प्रतिमाएं 9-10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व की भी हैं। प्रधानमंत्री का इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है कि – ‘भारत देख के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि को फिर से स्वदेश लौटने की बहुत-बहुत बधाई। अनेक शुभकामनाएं। आभार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत, हर-हर महादेव।’

ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर ने कपिल शर्मा की पोस्ट पर खूब कमेंट किये। कुछ लोगों ने तो उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कपिल शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “ऐसे ही सुधरते रहना पाजी, वरना बहुत आए, बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकियों की तरह। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रमोट न करने का आरोप लगने के बाद कपिल शर्मा के शो को लोगों ने बॉयकॉट करना भी शुरू कर दिया था।