दोपहर की बड़ी खबरें
1. आजादी के 75वें वर्ष में देश में नई संसद निर्माण शुरू होना सुखद: राष्ट्रपति ने कहा
‘संसद की नई इमारत को लेकर पहले की सरकारों ने भी प्रयास किए थे,राष्ट्रपति ने कहा, यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए हमारे देश ने, संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है. नए संसद भवन के बनने से अपने संसदीय दायित्वों को निभाने में हर सदस्य को अधिक सुविधा मिलेगी।’
2. गाज़ीपुर बॉर्डर पर तैनात यूपी पुलिस व पीएसी के जवान तड़के प्रदर्शन स्थल से हटे
गाज़ियाबाद प्रशासन द्वारा किसानों को प्रदर्शन स्थल खाली करने का नोटिस थमाने के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर जुटे पुलिस व पीएसी के जवान शुक्रवार तड़के वहां से हट गए। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन स्थल खाली करने से इनकार कर दिया था। टिकैत के भावुक होने के बाद पश्चिम यूपी से कई प्रदर्शनकारी गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे।
3. 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं दी जानी चाहिए ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन: जर्मनी
जर्मनी के वैक्सीन कमीशन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के बुज़ुर्गों पर प्रभाव का अपर्याप्त डेटा होने का हवाला देकर कहा है कि यह 65-वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नहीं देनी चाहिए। उन्होंने वैक्सीन केवल 18-64 साल के लोगों को देने की सलाह दी। एस्ट्राज़ेनेका के पास बुज़ुर्गों पर अन्य दवा निर्माताओं की तुलना में कम डेटा था।
4. जर्सी पर अपने सिग्नेचर को लेकर ट्रोल हुए ऋषभ पंत
टीम इंडिया द्वारा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लायन को गिफ्ट की गई जर्सी पर सिग्नेचर को लेकर भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को फैंस ने ट्रोल कर दिया। एक फैन ने ट्वीट किया, “मुझे लगता है कि किंडरगार्टन के बाद से पंत ने अपने हस्ताक्षर नहीं बदले हैं।” अन्य ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में अधिक स्माइली चेहरों की ज़रूरत है।”
5. किसानों के समर्थन में हरियाणा के तीन बार विधायक रहे रामपाल माजरा ने छोड़ी बीजेपी
प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व बीजेपी नेता रामपाल माजरा ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तीन बार विधायक रह चुके माजरा 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले इंडियन नैशनल लोकदल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लाल किले की घटना किसानों को बदनाम करने की साज़िश थी।