महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार का सराहनीय कदम, शुरू होगी पिंक ऑटो

महिलाओं के सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखते हुए उड़ीसा सरकार ने सराहनीय कदम उठया है, पटनायक सरकार ने उड़ीसा की महिलाओं के लिए अलग से पिंक ऑटो चलाने की कवायद शुरू की है। वैसे 27 जून 2014 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी में महिलाओं के लिए इस सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की शुरुआत की थी, लेकिन ये सेवा पिछले तीन साल से बंद पड़ी है।

परिवहन सचिव मधु सूदन पाढ़ी ने पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाएं, छात्राएं रात में भी सफर करती हैं। ऐसे में पिंक ऑटो सर्विस को क्यों रोका गया। इसकी समीक्षा के लिए कदम उठाए जा सकते है। सार्वजनिक मांग के मद्देनजर और महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए कमिश्नरेट पुलिस की निगरानी में इस सेवा को फिर से शुरू किया जा सकता है।

पत्र में इस बात को भी साफ किया गया कि मुख्य सचिव सुरेश महापात्रा के निर्देश के बाद परिवहन विभाग इस मामले में कार्रवाई कर रहा है। साथ ही इस मामले में गड़बड़ी के लिए जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। इस सेवा के शुरू हो जाने से महिलाएं दिन के अलावा रात को भी सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं, क्योंकि पिंक ऑटो का पूरा ब्योरा होने के साथ ही ड्राइवरों के लिए एक विशेष पहचान पत्र जारी होता है। साथ ही उनको बेसिक जानकरियां भी दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें-बंगाल चुनाव में चुनाव आयोग सख्त, बीजेपी नेता को कारण बताओ नोटिस जारी