कानपुर में कमिश्नर-डीएम ने आधी रात किया मार्च, अब तक 35 लोग हुए गिरफ्तार

शुक्रवार को कानपुर में हुई हिंसा को लेकर देर रात करीब 2 बजे पुलिस कमिश्नर और DM ने फ्लैग यतीमखाना की सड़क पर मार्च किया। इसके साथ ही घरों में दबिश देकर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी कई अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक 40 नामजद लोग हैं और 1,000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया जा है।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि 36 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इस हिंसा में अब तक 3 FIR दर्ज कराई गई हैं। इसमें से एक FIR चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों की तरफ से दर्ज कराई गई है।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर देर रात हाई लेवल बैठक बुलाई है। मीटिंग में योगी ने कहा 3 जून को बेकनगंज इलाके के यतीमखाना बाजार में जुमे की नमाज के बाद करीब 1,000 लोगों ने 5 घंटे तक उपद्रव किया। पथराव, तोड़फोड़ करते हुए दुकानों को लूट लिया गया। पुलिस को उन्हें रोकने लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बता दें कि हिंसा में शामिल लोगों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

सीएम योगी ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ साथ सख्ती से निपटने की बात भी कही। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को कानपुर नगर में बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कही गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव और हिंसा हो गई थी।