Breaking News
विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध : एनटीपीसी

बिहार में बिजली की किल्लत पर एनटीपीसी ने सफाई दी है। आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित समय सीमा के अनुसार बिहार को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

14 से 28 अगस्त 21 के बीच एनटीपीसी ने बिहार को हर रोज औसतन 73 मिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति की है।

बिहार की कुल खपत का यह तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा है। पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून में मांग अपने चरम पर रहा है।

उसके अनुसार कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए कुछ यूनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन यूनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी।

इसके अलावा ओड़िशा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में 1 सितम्बर से कॉमर्शियल संचालन की घोषणा की गई है। बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट बिजली हिस्सेदारी मिलेगी।