Oppo Pad Air पर काम कर रही कंपनी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
मार्केट में OPPO के स्मार्टफोन्स को अपनी परफोर्मेंस और कैमरे के लिए काफी पसंद किया जाता है। जिस वजह से अब कंपनी टैबलेट पर अपना हाथ आजमा रही है। हाल ही में चीन में OPPO Pad को पेश कर कंम्पनी अब OPPO Pad Air पर काम करना शुरू कर रही है। जिसे फिलहाल चीन में Pre-Order के लिए बीते कल से उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि, एक विश्वसनीय टिपस्टर ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट में खुलासा किया कि ओप्पो पैड एयर का आंतरिक परीक्षण विभिन्न एशियाई और यूरेशियन देशों में शुरू हो गया है, और जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा। उनका मानना है कि टैबलेट को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि नया टैबलेट OPPO Pencil के साथ आ सकता है। हालाकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लीकस्टर के अनुसार, टैबलेट में 10.36 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा जो 2000 x 1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन पेश करेगा। डिवाइस 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर काम करेगा। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 7,100mAh की बैटरी होगी। Dolby Atmos Tuned Quad स्पीकर्स भी होंगे। वहीं आखिर में इसकी कीमत की बात करें तो टैबलेट 1,000 युआन (करीब 11,500 रुपये) की कीमत के साथ आएगा।