प्रतियोगी परीक्षा का सवालः दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?
प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
1. सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच
2. सवालः ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?
जवाबः छिपकली
3. सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को
4. सवालः भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में
5. सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड
6. सवालः कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?
जवाबः स्पेस बार बटन पर
7. सवालः दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?
जवाबः मास्को का लाल चौक चौराहा