NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस की डूब रही नैया, हार्दिक पटेल ने किया टाटा बाय बाय

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल गुजरात में इस साल अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं। उससे पहले हार्दिक पटेल का पार्टी से इस्तीफा ले लाना कांग्रेस के लिए बड़ी बात है। हार्दिक ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।बता दें कि इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।’

हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि ‘अनेक प्रयासों के बाद भी कांग्रेस पार्टी द्वारा देशहित एवं समाज हित के बिल्कुल विपरीत कार्य करने के कारण कुछ बातें आपके ध्यान में लाना बहुत आवश्यक हो गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह 21वीं सदी है और भारत विश्व का सबसे युवा देश है। देश के युवा एक सक्षम और मजबूत नेतृत्व चाहते हैं। पिछले लगभग 3 सालों में मैंने यह पाया है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं, एक ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो, देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।’

हार्दिक पटेल ने आगे कहा, ‘अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर हो, CAA-NRC का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो अथवा जीएसटी लागू करने जैसे निर्णय हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी सिर्फ इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही। भारत देश हो, गुजरात हो या मेरा पटेल समाज हो; हर मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने तक ही सीमित रहा। कांग्रेस को लगभग देश के हर राज्य में जनता ने रिजेक्ट इसीलिए किया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का नेतृत्व जनता के समक्ष एक बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर पाया।

हार्दिक पटेल की बातों से लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि हार्दिक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।