NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सोलंकी का निधन, 4 बार रहे गुजरात के मुख्यमंत्री

कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सोलंकी का निधन 94 वर्ष की उम्र में हो गया है। माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था। उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था, सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे। वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे।

गुजरात मेॆ जातिगत प्रयोगों के साथ सत्त्ता हासिल करने वाले माधव सोलंकी KHAM थ्योरी के जनक माने जाते हैं। KHAM मतलब, क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम। 1980 के दशक में इन्हीं चार वर्गों को मिलाके माधव सोलंकी ने सत्ता हासिल की थी। कई सालों तक उन्होंने गुजरात की अगड़ी जातियों को सत्ता से बाहर रखा।

माधव सोलंकी गुजरात के आनंद क्षेत्र के बोरसाड के रहने वाले थे। 1977 में वो अल्प काल के लिए सत्ता में आए। 1980 में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला और वे सत्ता पर काबिज हुए। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए उन्होंने आरक्षण लागु किया, जिसके विरोध में पुरे गुजरात में हिंसा भड़क गई।

माधव सोलंकी को ब्राह्मण, बनिया और पटेलों का विरोध सहना पड़ा। 1985 में हुए जातिगत हिंसा के बाद इन्होने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माधव सोलंकी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि गुजरात के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के लिए किए गए उनके कामों को हमेशा याद रखा जाएगा।

जानिए देश-दुनिया में 9 जनवरी का इतिहास किन मायनों में महत्वपूर्ण हैं?