राज्यसभा की सदस्यता से कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दिया इस्तीफा, बताई बड़ी वजह

पंजाब में जब से विधानसभा चुनाव खत्म हुए है तब में सियासी पारा भी गरमाया हुआ है। चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान को पजांब का नया सीएम बनाया गया है।

वहीं जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंपा। बाजवा ने 16वीं पंजाब विधानसभा के लिए अपने चुनाव का हवाला देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

प्रताप सिंह बाजवा ने इस्तीफे में कहा कि मुझे बीते 6 सालों के दौरान सदन में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। पंजाब के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। विधानसभा चुनाव में प्रताप सिंह बाजवा कादियां सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं। प्रताप सिंह बाजवा पंजाब कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन थे।

प्रताप सिंह बाजवा का राज्यसभा कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा था। बीते हफ्ते चुनाव आयोग ने राज्य की 5 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की थी। सभी पांच सीटों पर 31 मार्च को मतदान होगा। माना जा रहा है कि इन पांच में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है।

पिछले साल जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था तब प्रताप सिंह बाजवा का नाम मुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल था। प्रताप सिंह पंजाब की राजनीति में काफी पुराना चेहरा हैं। सियासत में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।