कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के वार का दिया जवाब, बोले- “मैं उनकी नहीं सुनता हूं…”

देशभर में इन दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। ऐसे में प्रचार के दौरान नेताओं का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज है। आज इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड की चुनावी रैली से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने चीन के बारे में संसद में बोला। चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती के भीतर बैठी है। मगर नरेंद्र मोदी इसको लेकर कुछ नहीं कहते हैं। पीएम मोदी ने संसद में लंबा भाषण दिया। कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने गलत बोला, मेरे बारे में तो बोलते ही हैं। पूरे भाषण में कांग्रेस पार्टी के बारे में जिक्र किया।

राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर में चुनावी रैली में कहा, ”कल उन्होंने (पीएम मोदी) इंटरव्यू दिया। पता नहीं आपने देखा कि नहीं? उसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी सुनता नहीं है…उस लाइन का मतलब समझे? मैं बताता हूं…इसका मतलब है कि राहुल गांधी पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता है। ये पीछे नहीं हटता है। मैं क्यों उनकी बात सुनूं।”

उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, उनके अहंकार पर मुझे हंसी आती है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तरखंड में अपने मुख्यमंत्री इसलिए बदले क्योंकि वे भ्रष्ट थे।

दरअसल कांग्रेस के आरोपों पर बुधवार को पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमला करने वाली भाषा मैं न जानता हूं, न मेरी प्रकृति है। तर्क के आधार पर मैं बात कहता हूं। वाद विवाद भी होता है। टोका-टोकी भी होती है। मैंने हर विषय पर तथ्य रखे हैं। कुछ विषयों पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने जवाब दिया है। कुछ विषयों पर जहां जरूरी था मैंने भी कहा है। इसलिए जो सुनते ही नहीं हैं, जो सदन में बैठते ही नहीं हैं।

कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने बेरोजगारी, चीन और कोरोना पर कुछ नहीं कहा। इससे पहले राहुल गांधी ने इन मसलों पर सरकार को घेरा था।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।