‘भाजपा के दवाब में हस्तियों ने किया था ट्वीट’: कांग्रेसी नेता का बड़ा आरोप

किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।किसान आंदोलन को लेकर देश के कई जाने- माने हस्तियों ने ट्वीट किया था। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन सावंत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन हस्तियों ने जिस तरीके से एक जैसा ट्वीट किया है, ऐसा नज़र आ रहा है कि इन्होंने भाजपा के दवाब में ये ट्वीट्स किए हैं।

सचिन सावंत ने कहा कि राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसी इस बात की जांच करेगी।

आपको बता दे कि उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है, भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बयान निंदनीय है, सचिन सावंत को इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और ये फैसला वापस लेना चाहिए।

इससे पहले राम कदम ने स्र्कीनशाॅट साझा करते हुए कहा कि कॉंग्रेस दल और महाराष्ट्र की सरकार ठीक से आंखे खोलकर ये सभी सिलेब्रिटीज के ट्वीट देखे , कॉंग्रेस की भाषा मे बिलकुल एक जैसे ही है.

ये भी पढे- ‘भाजपा के दवाब में हस्तियों ने किया था ट्वीट’: कांग्रेसी नेता का बड़ा आरोप