कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बताया जीडीपी का नया मतलब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा जीडीपी बढ़ रही है। जी से गैस के दाम, डी से डीजल के दाम और पी से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ ही रहे हैं।
राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि किसानों, छोटे कारोबारियों और वेतनभोगी वर्ग से धन लिया जा रहा है और गरीबों का धन ‘प्रधानमंत्री के कुछ पूंजीपति ‘मित्रों को दिया जा रहा है। अर्थव्यवस्था विनाशकारी रूप से विफल हो गई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की वास्तविकता का सामना नहीं कर पा रहे और घबराए हुए हैं। प्रधानमंत्री को घबराया हुआ और भारत में आर्थिक एवं नेतृत्व के संकट को देखकर चीन भी अपनी योजना बना रहा है कि वह इस स्थिति का कैसे लाभ उठा सकता है।
उन्होंने आगे कहा पिछले सात साल में रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं।यह धन कहां खर्च किया गया है?
जीडीपी बढ़ने का अर्थ गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से है। उन्होंने कहा कि जिस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 90-100 डॉलर तक पहुंच जाएंगी, तब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ”जीडीपी- गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में उछाल जारी है, सिर्फ उद्योगपति मित्रों के लिए हितकारी है, सवाल करो उससे जिसकी जवाबदारी है।”
राहुल गाँधी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल के लिए जीडीपी का नया मतलब समझाया है।जी से (सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी), डी से उनके राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह और पी से पी. चिदंबरम है। वे क्या जाने जीडीपी का अर्थ।