NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कांग्रेस का तंज, बलि का बकरा अकेले स्वास्थ्य मंत्री होंगे या….!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए मंत्रिपरिषद में 36 नए चेहरों को जगह दी और सात मंत्रियों को प्रमोट किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 12 मंत्रियों को अपने पद इस्तीफा देना पड़ा।

हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टियां तंज कस रही है। मोदी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने #Change के साथ ट्वीट किया, ”क्या इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी?” बता दें कि कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की शिकायत की है।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नये स्वास्थ्य मंत्री को पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिया।

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर हमला करते नजर आए थे। उन्होंने कहा कि “जिस महामारी का प्रबंधन ‘नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी’ के माध्यम से किया जा रहा है, उसके चेयरमैन प्रधानमंत्री स्वयं हैं। क्या वे भी अपने गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? या अकेले स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना अपना पल्ला झाड़ लेंगे ?”

उन्होंने कहा कि खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे है ! यही तो है “दुर्दशाजीवी मोदी मंत्रिमंडल” के विस्तार की सच्चाई !

गौरतलब है कि हर्षवर्धन की इस्तीफे के बाद मनसुख मंडाविया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाला। वह गुजरात के सौराष्ट्र से आते हैं।