शनिवार, मार्च 25, 2023

इस तरह करे हल्दी का सेवन वजन घटाने में करेगी मदद

रसोई में सिर्फ खाना ही नहीं पकता, बल्कि ये सेहतमंद रहने का खजाना है। हमारे किचन में ऐसी कई जड़ी-बूटी और हर्ब्स मौजूद हैं जो बीमारियों को दूर रखती हैं। इन्हीं में से एक है हल्दी। सभी के घर में सब्जी बनाने से लेकर कई कामों में हल्दी का उपयोग किया जाता है। हल्दी के गुणों के बारे में सभी जानते होंगे। हल्दी वाला दूध पीने से चोट और दर्द गायब हो जाते हैं। हल्दी वाला दूध शरीर को गर्म रखता है और सर्दी खांसी को दूर करता है। हल्दी वाला दूध पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं हल्दी वजन घटाने में भी मदद करती है। आइये जानते हैं कैसे?

हल्दी वजन घटाने में मदद करती है। जब हमारा मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है तो वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। हल्दी के सेवन से मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिससे मोटापा भी कम होता है। वहीं हल्दी में करक्यूमिन यौगिक होते हैं जो व्हाइट फैट टिशूज से सूजन को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। हल्दी इंसुलिन रेसिस्टेंस को रोकने में मदद करती है। जिससे शरीर में फैट जमा नहीं हो पाता है। मोटापे और डायबिटीज से परेशान लोगों को हल्दी का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे शरीर में पित्त का उत्पादन बढ़ता है। हल्दी का सेवन करने से फैट कम होता है।

वेट लॉस के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना है तो आप हल्दी और दालचीनी की चाय बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा आप पुदीने की पत्तियां और हल्दी पानी में डालकर इसे उबालकर पी सकते हैं। हल्दी के साथ दालचीनी खाने से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। वहीं पुदीना पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। आप चाहें तो रात में हल्दी वाला दूध पी सकते हैं। वहीं सर्दी जुकाम में आप अदरक हल्दी वाली चाय भी पी सकते हैं।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “रमजान की शुरुआत की हार्दिक शुभकामनाएं।” Best wishes...

एनएचएआई द्वारा बाधा रहित टोलिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर हैकथॉन का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के लिए निगमित की गई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और एमईआईटीवाई के तत्वावधान में...

केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री “बायोमास 3पी – पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार कल नई दिल्ली में “बायोमास 3पी - पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।...

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) के रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड ‘सागर मंथन’ का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमओपीएसडब्‍ल्‍यू के रीयल टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड - मंत्रालय और अन्य सहायक कंपनियों...
NewsExpress