फिल्म राम सेतु पर छिड़ा विवाद, अक्षय कुमार के खिलाफ केस करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ में गलत तथ्य दिखाने को लेकर वह अभिनेता अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया के खिलाफ मुकदमा करेंगे।

मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मुकदमा दर्ज करने का ऐलान किया है। उनका दावा है कि फिल्म में रामसेतु के मुद्दे को गलत ढंग से पेश किया गया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के मेकर्स के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका दावा है कि फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुआवजे के मुकदमे को मेरे सहयोगी एडवोकेट सत्या सभ्रवाल द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। मैं अभिनेता अक्षय और कर्मा मीडिया पर उनकी फिल्म में राम सेतु मुद्दे के गलत चित्रण के कारण हुए नुकसान के चलते मुकदमा दर्ज करवा रहा हूं।’

‘राम सेतु’ अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी।

राम सेतु, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और मन्नार द्वीप के बीच बनी एक श्रृंखला है। रामसेतु को आदम का पुल भी कहा जाता है।

रामायण महाकाव्य के अनुसार सीता को बचाने के लिए श्रीलंका पहुंचने के लिए भगवान राम व उनकी वानर सेना के द्वारा इस पुल का निर्माण किया गया था। रामसेतु को तोड़ने की योजना यूपीए सरकार के दौरान अमल में लाई जाने थी। जिसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध किया। उन्होंने यूपीए सरकार की योजना पर रोक की मांग की थी।

जिसके बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए हैं।